गया में किराना व्यवसाई की निर्मम हत्या, अपराधियों ने सिर कुचलकर मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Jun 2021 11:30:15 AM IST

गया में किराना व्यवसाई की निर्मम हत्या, अपराधियों ने सिर कुचलकर मार डाला

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के गया जिले में अपराधियों द्वारा एक किराना व्यवसाई की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घर वालों को जब हत्या की सूचना मिली तो कोहराम मच गया. खून से लथपथ मृतक का शव देखकर सभी हक्का बक्का रह गए. घर वालों के अनुसार, अपराधी छत पर चढ़ने के लिए बाहर बनी सीढ़ियों से घर के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. 


घटना गया के परैया प्रखंड के कष्ठा स्टेशन के पास की है. मृतक की पहचान 55 वार्षित दिनेश साव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दिनेश साव की किराने की दुकान है. बीते कुछ सालों से वह घर के बाहर दुकान चलाते हैं. बुधवार को रात केक 8 बजे वह खाना खाकर दुकान में सोने चले आए. इसी दौरान देर रात अपराधी सीढ़ियों से घर के अंदर घुसे और दिनेश पर वार कर दिया. दुकान में सारे सामान बिखरे पड़े हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों से दिनेश ने हाथापाई भी की. इसके बाद अपराधियों ने बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी. 


इधर, घटना की सूचना मिलते ही परैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परैया थाना प्रभारी फहीम आजाद ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.