1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Feb 2024 09:59:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में खेला होना अभी बाकी है। पटना में मीडिया ने जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के इस बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने बेबाक कहा कि जोड़ जल गया है लेकिन अइठन नहीं गया है।
वहीं लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न मिलने पर गिरिराज ने कहा कि आडवाणी जी राष्ट्र के प्रति संकल्पित और पार्टी के प्रति भी उतना ही संकल्पित व्यक्ति है। राष्ट्रीय उनमें कूट कूट कर भरी हुई है। उनकी धर्मपत्नी कमला आडवाणी जी यदि ज़िंदा होती तो वो भी बहुत ख़ुश होती! इसके लिए पीएम मोदी को मेरी तरफ से धन्यवाद है और आडवाणी जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।