1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Oct 2019 08:01:07 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : दिन भर गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शाम के वक्त गनौरी की चाय दुकान पर पहुंच गए। बेगूसराय के हीरालाल चौक पर गनौरी की चाय दुकान सियासी चर्चा के लिए जिले में मशहूर है।
शाम के वक्त जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने समर्थकों के साथ गनौरी की चाय दुकान पर पहुंचे तो यहां खूब सियासी गपशप हुई। गिरिराज सिंह ने कुल्लड़ में गनौरी की चाय भी पी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ देश से लेकर प्रदेश तक की सियासत पर चर्चा भी की।
गिरिराज सिंह गनौरी की चाय दुकान पर लगभग दो दशक बाद पहुंचे थे लेकिन गनौरी की चाय पीने के बाद वह यह बताना नहीं भूले कि चाय के स्वाद में जरा भी बदलाव नहीं आया है।