1st Bihar Published by: Saurav Updated Fri, 03 Jun 2022 02:08:57 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी की है। यहां मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी ब्रह्मस्थान के पास एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सिरफिरे युवक ने चार महीने पहले प्रेमिका से शादी की थी। जब उसकी पहली पत्नी ने इसका विरोध शुरू किया तो उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों ने बताया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। जब मोहल्ले में भनक लगी तो मृतक के स्वजनों के पहुंचने से पहले से ससुराल वाले फरार हो गए।
मृतक की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी के रहने वाले करण मुखिया की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है। करीब पांच साल पहले उनकी लव मैरिज हुई थी। मृतक का एक चार साल का बेटा भी है। मृतक के माता-पिता ने पति समेत पूरे परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई है। इस मामले में परिवार के सदस्य रोहित कुमार को हिरासत में भी लिया गया है।