1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 24 May 2023 10:26:17 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: शाम होते-होते गोलियों की तरतराहट से पूर्णिया गूंज उठा। सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित आइना महल में भूमि विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय और जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह के गुट के बीच झड़प हो गयी। जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह व उनके सहयोगियों पर आदिवासी युवक को गोली मारने का गंभीर आरोप लगा है। दोनों पक्ष के दो लोग घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां भांजी गई। इस दौरान गोली भी चली। गोली की तरतराहट से पूरा इलाका गूंज उठा। आरोप है कि यह गोली कांड तब हुआ है जब पुलिस की टीम वहां मौजूद थी। इधर इस हिंसक झड़प में छोटू सिंह के भाई पिंटू सिंह को भी गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कैंप करना शुरू कर दिया । इधर आदिवासी समाज के लोग इस झड़प के ज़ीरो माइल के करीब जाम कर प्रदर्शन करने लगे ।
आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन है जिस पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं । जिसे लेकर महीनों से विवाद चल रहा था । आज देर शाम जब वह अपने जमीन पर काम करवा रहे थे तब जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह अपने सहयोगियों के साथ प्लॉट पर पहुंचकर काम रुकवाने लगे । इसी बीच दोनों में बहस हुई और देखते ही देखते ये हिंसक झड़प का रूप ले लिया । स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल भारी संख्या में वहां मौजूद है। घायलों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच ये घटना जांच का विषय है कि गोली किसने चलाई और लाठियां पहले किसने भांजी ।
इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है , जहां उस प्लॉट पर आदिवासी समाज के बीच छोटू सिंह भी अपने साथियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और साथ में गोली कांड में घायल युवक भी दिख रहा है। इधर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने गोली कांड की पुष्टि करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है । साथ ही साथ पुलिस की मौजूदगी में गोली चलने की बात पर भी जांच करने की बात कही है ।