1st Bihar Published by: Meraz Ahmad Updated Mon, 21 Oct 2019 05:26:21 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है गोपालगंज जिले से जहां एक पति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह सनसनीखेज वारदात जिले के उचकागांव थाना इलाके की है. जहां बलेसरा गांव में एक ऐसी वारदात हुई. जिसने सबको हैरान कर दिया. एक पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्से में आगबबूला पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गला रेत दी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स की पहचान बलेसरा गांव के रहने वाले अभय कुमार दुबे के रूप में की गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.