गोपालगंज में पत्रकार पर एसिड अटैक, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jun 2022 08:38:31 PM IST

गोपालगंज में पत्रकार पर एसिड अटैक, हालत नाजुक

- फ़ोटो

GOPALGANJ: गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पत्रकार पर एसिड अटैक हुआ है। पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार पर एसिड से हमला किया। इस हमले में पत्रकार बुरी तरह से झुलस गये हैं। 


आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। घटना बैकुंठपुर के बसहा गांव के पास की है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।