RSS की जासूसी पर सुशील मोदी पर बमके गिरिराज, कहा- आपके सरकार में रहते ये कैसे हुआ ?

1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 21 Jul 2019 12:52:19 PM IST

RSS की जासूसी पर सुशील मोदी पर बमके गिरिराज, कहा- आपके सरकार में रहते ये कैसे हुआ ?

- फ़ोटो

PATNA : RSS और इससे जुड़े संगठनों की जासूसी का मुद्दा सियासी गर्मी बढ़ाता ही जा रहा है. जासूसी वाली चिट्ठी को लेकर अब बीजेपी के फायर ब्रांड और केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही पार्टी के सुशील मोदी पर गरमा गए है. सुशील मोदी पर गिरिराज का अटैक गिरिराज सिंह ने एक बयान के जरिए कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बात पर सुशील मोदी से सवाल पूछा जाना चाहिए कि उनके सरकार में रहते ये कैसे हुआ ? वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि इतना बड़ा निर्णय आखिर सीएम नीतीश की इजाजत के बिना कैसे संभव हुआ. सीएम नीतीश पर भी साधा निशाना गिरिराज सिंह ने RSS की जासूसी मामले पर नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि स घटना से लोगों में इतना आक्रोश है कि लोग पूछ रहे हैं कि हम सरकार में हैं या सरकार से बाहर? उन्होंने पूछा कि इतना बड़ा निर्णय बिना मुख्यमंत्री के इजाज़त के कैसे हुआ ये जांच का विषय है. सरकार का रिश्ता अपने ढंग से चलाना होता है, लेकिन जब ऐसी घटना आती है तो पूरा परिवार प्रतिकार करता है. आज इस घटना पर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिकार किया है.