1st Bihar Published by: 2 Updated Mon, 12 Aug 2019 02:06:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. गिरिराज सिंह ने कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद लगातार कांग्रेस नेताओं पर हमला बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने आज ट्वीट कर कहा है कि चेतावनी दी है. गिरिराज सिंह ने यह कहा है कि दिग्विजय सिंह और चिदंबरम जैसे और भी कांग्रेसी 370 को धार्मिक रूप देकर भारत में धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हुए हैं.याद रहे यह मोदी की सरकार है और अमित शाह जैसे गृह मंत्री हैं.इनके हिंदुस्तान विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. आपको बता दें कि कश्मीर से 370 हटने के बाद से ही गिरिराज सिंह कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे हैं. गिरिराज सिंह यह कह चुके हैं 370 हटने के बाद से ही कश्मीर के लोगों को राहत मिली है.