1st Bihar Published by: SONU Updated Thu, 23 Jun 2022 06:39:12 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हाइवा और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के कमल कुरहा गांव के पास की है। तीनों मृतक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के बढ़ी बीघा गांव निवासी संदीप कुमार और भुइया टोली पाचंबा के रहने वाले सोनू लाल और तीसरे की पहचान डेविड के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लिया। वही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।