Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी ने खूब किया हवाई सफर, सड़कों पर दिखे CM नीतीश, मोदी-शाह ने भी लगाया कैंप; जानिए कितना बदलेगा बिहार का माहौल कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश Bihar election violence : मोकामा में नहीं थम रहा बाहुबलियों के आंतक का राज ! अब निर्दलीय कैंडिडेट के ऊपर थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला ; जानिए किस पर लग रहा आरोप Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar News: बिहार राज्य महिला आयोग करेगा गर्ल्स हॉस्टलों का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और पोषण व्यवस्था पर रहेगी खास नजर Land for Job case : बिहार चुनाव के बीच लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ी राहत, जानिए कोर्ट में आज क्या कुछ हुआ Bihar News: बिहार में चोरों का आतंक! बंद घरों से तीन करोड़ के गहने उड़ाए, पुलिस ने शुरू की जांच Bihar Election : दुसरे चरण की वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने लिखा भावुक संदेश, कहा– जनता का जनादेश मिला तो प्राण झोंक कर निभाऊंगा वादा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Jun 2021 06:21:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने नवगठित 41 जिला संगठन प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. संतोष कुमार सुमन पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर गंभीर हैं जिसे लेकर उन्होंने जिला संगठन प्रभारियों के नामों में आंशिक संशोधन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री द्वारा 41 जिला संगठन प्रभारियों की सूची जारी की गयी है।
हम के प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने यह भी बताया कि आगामी 18 जून को 11 बजे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और बिहार सरकार में मंत्री डॉ.संतोष कुमार सुमन के मुख्य प्रशिक्षक एवं कुशल मार्गदर्शन में वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इस वर्चुअल शिविर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। हम पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों के साथ वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर की तैयारी की जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी और प्रदेश सचिन रितेश कुमार उर्फ आशुतोष राणा इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामविलास प्रसाद द्वारा नवगठित जिला प्रभारियों की सूची जारी की गयी है।
लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया,जमुई (मुंगेर प्रमंडल) के जिला प्रभारी निलेश कुमार, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण मो. एमएस हैदर राइम, भागलपुर रोहित शर्मा, बक्सर मुकेश पाण्डेय, देवमुनि सिंह कुशवाहा, वैशाली उमाकांत चौधरी,गीता पासवान, रुकमणी देवी, कटिहार मो. इकरामुल हक, सीतामढ़ी और दरभंगा रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, भोजपुर रामविलास प्रसाद, किशनगंज और अररिया बिरेंद्र उपाध्याय, औरंगाबाद कमलेश सिंह, शारदा मांझी, जहानाबाद डॉ अनिल कुमार टिकारी विधायक, राजेश्वर मांझी, नवादा डॉ.अनिल कुमार टिकारी विधायक, नंदलाल मांझी, विजय यादव, रोहतास फैजी सिद्धकी, श्रीमती साधना देवी, पटना महानगर हरेंद्र श्रीवास्तव, पूनम पासवान, हेमलता, गोपालगंज राकेश कुमार, बाढ़ रामनिवास प्रसाद, मुजफ्फरपुर रत्नेश पटेल, पूर्णिया अनिल कुमार, शिवहर श्रीमती ज्योति सिंह, मधुबनी श्याम कुमार सुमन, अरवल रंजीत कुमार चंद्रवंशी, अनिल रजक, कैमूर मुकेश चंद्रा, छपरा मो सैफुद्दीन, नालंदा रामेश्वर यादव, पटना महानगर रविंद्र शास्त्री, बांका अजय राय, सुपौल शिव कुमार राम, समस्तीपुर डॉ सतनारायण शर्मा, गया सुनील चौबे, नीतीश कुमार दांगी, सिवान तनवीर उर रहमान, मुजफ्फरपुर महानगर पिंटू कुमार रजक, मधेपुरा राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, सहरसा श्रीमती मंजू देवी को संगठन जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई है ।