जीतन राम मांझी ने साधा सरकार पर निशाना, सूबे में कमजोर वर्गों पर अत्याचार को लेकर जताई चिंता

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 10 Aug 2019 09:25:39 PM IST

जीतन राम मांझी ने साधा सरकार पर निशाना, सूबे में कमजोर वर्गों पर अत्याचार को लेकर जताई चिंता

- फ़ोटो

PATNA:  राज्य में दलितों की हालत को लेकर हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में स्थित सिकंदरपुर मुसहरी के दौरे पर पहुंचे मांझी ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों यहां उत्पाती भीड़ ने लोगों की झोपड़ी में आग लगा दी, महिलाओं के साथ मारपीट की, अनाज को जला दिया और जानवरों को जलाकर मार दिया. इस मामले में पुलिस में लोगों ने मामला दर्ज कराया. मांझी ने आरोप लगाया कि मामला दर्ज कराने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मांझी ने आरोप लगाया कि मुसहरी टोले में दबंगों ने उत्पात मचाया, महिलाओं के साथ अत्याचार किया लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के लोगों को बाहर काम करने से रोका जा रहा है लेकिन प्रशासन सब जानते हुए भी चुप है. दौरे के दौरान जीतन राम मांझी ने प्रशासन से इस टोले के लोगों के लिए अनाज और घर की व्यवस्था किए जाने की मांग की और कहा कि लोगों की पिटाई मामले में पुलिस को संबंधित कानून की धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.