1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jun 2022 12:34:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: सिद्धू मुसेवाला के बाद सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। आज मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है। गौरतलब है कि रविवार को भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी मिली थी कि उनका हाल भी सिद्धू मुसेवाला जैसा कर दिया जाएगा।
हैरान करने वाली बात यह है कि किसी अज्ञात ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को चिट्ठी भेजी थी, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी। इस चिट्ठी को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में रख दिया गया था। ये चिट्ठी सलीम खान के गार्ड के हाथ लगी। चौंकाने वाली बात यह भी है कि सलमान के पिता सलीम खान अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद इसी जगह पर बैठते हैं।
चिट्ठी में लिखा था, 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।' इस मामले पर मुंबई की बांद्रा पुलिस गंभीर हो गई है और FIR भी दर्ज कर लिया है। इस मामले में लगातार लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ भी की जा रही है।