Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 17 May 2023 06:59:39 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय कोर्ट ने हत्या के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंह ने 2018 में हुई हत्या के मामले की सुनवाई की।
आरोपित में मुफस्सिल थाना के धबौली निवासी राजा बाबू सिंह, इंद्रदेव महतो और चुन-चुन सिंह को हत्या में दोषी पाया। तीनों आरोपितों को भारतीय दंड विधान की धारा 302, 34 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी। साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। आरोपित राजा बाबू सिंह को आजीवन कारावास के अलावे आर्म्स एक्ट की धारा 27 में दोषी पाकर 3 साल सश्रम कारावास और 5 हजार अर्थदंड की भी सजा सुनाई।
अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक रामप्रकाश यादव ने कुल 5 गवाहों की गवाही कराई। आरोप है कि 24 जनवरी 2018 को शाम 5:00 बजे मुफस्सिल थाना के लक्ष्मीपुर ढाबौली निवासी सूचक जय प्रकाश राय अपने 3 वर्षीय पोता सिद्धार्थ कुमार के साथ सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन देखने गया था तब वहांं पर आरोपित ने पीड़ित के पोता सिद्धार्थ कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की प्राथमिकी सूचक ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 39/ 2018 के तहत दर्ज कराई थी।
वही बेगूसराय कोर्ट के विशेष न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह ने पाॅक्सो एक्ट के एक मामले की सुनवाई करते हुए बखरी थाना के नदेल घाट निवासी आरोपित रंजन खलीफा को नाबालिग लड़की से देह व्यापार कराने मामले में दोषी पाया। पोक्सो कोर्ट ने दोषी आरोपित रंजन खलीफा को भारतीय दंड विधान की धारा 341 में एक महीना साधारण कारावास, धारा 341 में 1 साल साधारण कारावास ,धारा 370 में 7 साल कठोर कारावास एवं 10 हजार अर्थदंड एवं धारा 373 में 7 साल कठोर कारावास एवं 10 हजार अर्थदंड एवं अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 5 में दोषी पाकर 7 साल कठोर कारावास की सजा सुनायी।
पोक्सो कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को 1लाख रूपया मुआवजा की राशि पीङिता को देने का आदेश दिया है। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कुमारी मनीषा ने कुल 7 गवाहों की गवाही कराई। आरोपित को दी गई सभी सजा एक साथ चलेगी। आरोपित पर आरोप है कि इसने नाबालिग पीड़िता को दूसरे दलाल से खरीद कर देह व्यापार में लगा दिया था लेकिन मौका पाकर पीड़िता वहां से भागकर थाने पहुंच गई। थाने में पीड़िता के बयान पर आरोपित के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज की गयी।