ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

हत्या या आत्महत्या?..ससुराल में विवाहिता की लाश बरामद, दो बच्चों की मां के साथ पति का था अवैध संबंध

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Feb 2024 02:59:52 PM IST

हत्या या आत्महत्या?..ससुराल में विवाहिता की लाश बरामद, दो बच्चों की मां के साथ पति का था अवैध संबंध

- फ़ोटो

GOPALGANJ: दो बच्चों की मां के साथ पति का अवैध संबंध था। पति के रवैय्ये से तंग आकर पत्नी ने खुदकुशी कर ली। इस घटना से मायके वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


घटना बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव की है। जहां एक विवाहिता की लाश घर के एक कमरे से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई।


मृतका की पहचान राजकुमार गुप्ता के 25 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतका के पति का दूसरी महिला जो दो बच्चों की मां है उसके साथ अवैध संबंध चल रहा था। महिला यूपी की रहने वाली है। जब इस बात का पता राजकुमार की पत्नी को हुई तो वो विरोध करने लगी। इस बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। 


पत्नी इस अवैध संबंध का बराबर विरोध करती थी लेकिन पति के कान तक जूं भी नहीं रेंगता था। उस पर पत्नी के किसी बात का कोई असर नहीं दिख रहा था। पत्नी अपने पति की करतूत से काफी परेशान रहती थी। शादी के पांच साल बाद पत्नी ने पति से तंग आकर बड़ा कदम उठा लिया। मृतका के भाई नीतीश ने बताया कि वे कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम नंद किशोर गुप्ता है। उन्होंने बहन नीतू की शादी 12 मई 2018 को छितौना हखौली गांव निवासी सुगर गुप्ता के बेटे राजकुमार गुप्ता के साथ उचित दान दहेज देकर की थी। राजकुमार गुप्ता तीन साल के बेटे का बाप है इसके बावजूद उसका लव अफेयर यूपी की रहने वाली दो बच्चों की मां के साथ चल रहा था।


बहन नीतू अपने पति की इस रवैय्ये से परेशान रहती थी वो बराबर इस बात का विरोध किया करती थी पति को समझाने की उसने पूरी कोशिश की लेकिन पति समझने को तैयार नहीं था। उल्टे मायके से और पैसे लाने की बात करता था। पैसे नहीं लाने पर वह मेरी बहन को पीटा करता था। बहन की लाश उसके ससुराल के एक कमरे से बरामद की गयी है। आशंका जताई जा रही है कि पति के अवैध संबंध से तंग आकर उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गयी है। परिजनों ने मामले की जांच की मांग पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे पता चल पाएगा कि मृतका ने आत्महत्या किया या फिर उसकी हत्या की गयी है।