हेमा मालिनी का डांस देख अपनी ड्यूटी भूले पुलिसवाले, सुरक्षा की चिंता छोड़ बनाने लगे VIDEO

1st Bihar Published by: PANKAJ Updated Wed, 29 Jan 2020 09:21:18 PM IST

हेमा मालिनी का डांस देख अपनी ड्यूटी भूले पुलिसवाले, सुरक्षा की चिंता छोड़ बनाने लगे VIDEO

- फ़ोटो

GAYA: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी की जादू आज गयावासियों के सर चढ़ कर बोला। हेमा मालिनी का शास्त्रीय नृत्य देख कर आम लोग क्या सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी खुद को रोक नहीं पाए। पुलिसवालों ने भी पॉकेट से अपना मोबाइल निकाला और जुट गए वीडियो बनाने में।


गया के कालचक्र मैदान में आयोजित बौद्ध महोत्सव में सीएम नीतीश कुमार मौजूद थे। इसी दौरान हेमामालिनी के कार्यक्रम का अनाउंस किया गया। हेमा मालिनी का नाम सुनते ही लोगों में देखने की उत्सुकता बढ़ गयी इसमें पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहें। हेमामालिनी जब तक मंच पर प्रस्तुति देने आती तब तक दर्जनों पुलिस वाले मंच के इर्द-गिर्द जमा हो गए। हेमा मालिमी के द्वारा पेश किए जा रहे शास्त्रीय नृत्य का पुलिस वालों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान वे अपनी ड्यूटी भी भूल बैठे।


पुलिस वालों के सर चढ़ कर हेमामालिनी का क्रेज बोल रहा था। खैर शुक्र ये रहा कि इतना कुछ होने के बाद भी वहां अफरा-तफऱी की स्थिति नहीं बनी। हेमामालिनी की प्रस्तुति देख लोगों ने खूब तालियां बजायी।