RANCHI: ED के आठवें समन के बाद CM हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए तैयार हुए। हालांकि वे खुद ईडी दफ्तर नहीं गये बल्कि ईडी के अधिकारियों को उन्होंने सीएम आवास पर बुलाया था। 7 घंटे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की गयी। सात घंटे के बाद ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले।
बता दें कि आज 20 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे ईडी के अधिकारी सीएम हाउस पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर ईडी के अधिकारियों की गाड़ियों की भी जांच की गई। वही सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी देर शाम सीएम आवास से ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर ईडी उनसे पूछताछ करेगी।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में ईडी ने पूछताछ की। साथ ही सीएम और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की गई। सात घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी की टीम सीएम आवास से बाहर निकली। जिसके बाद हेमंत सोरेन पैदल ही आवास से बाहर निकल गये जहां कार्यकर्ताओं से मिले और उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेने ने कहा कि सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं। हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं। हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा। हम यह वादा करते हैं कि जरूरत होगी तो गोली भी खा लेंगे लेकिन झूकेंगे नहीं। अपने नेता के संबोधन से जेएमएम कार्यकर्ता काफी उत्साहित हो गये आतिशबाजी करने लगे। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन सीएम आवास के लिए रवाना हो गये।