मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को भी हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 04:46:12 PM IST

मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को भी हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

- फ़ोटो

DESKकोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. कुछ दिनों पहले सदी के महानायक अमिताब बच्चन का परिवार इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हुआ था. बॉलीवुड अभिनेता अक्जुन कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड मलिका अरोडा भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुकी है. 


अब खबर आ रही है कि मशहूर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने की गुजारिश की है.


मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस एक एड शूट के लिए गई थीं, जिसके बाद उनमें लक्षण दिखने लगे. इन लक्षणों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपना जांच करवाया जो पॉजिटिव निकला.   हिमानी शिवपुरी इन दिनों फेमस शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में काम कर रही हैं. शो में वह 'कटोरी देवी' का किरदार निभाती हैं.