हो गया क्लियर, 'नीतीश के साथ कभी नहीं होगा RJD का गठबंधन'

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jan 2020 07:22:46 PM IST

हो गया क्लियर, 'नीतीश के साथ कभी नहीं होगा RJD का गठबंधन'

- फ़ोटो

JAMUI: आरजेडी ने साफ कर दिया है कि भविष्य में नीतीश कुमार के साथ किसी तरह गठबंधन नहीं होने जा रहा है। आरजेडी के मुख्य  प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने दो टूक कह दिया है कि पार्टी नीतीश कुमार के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन भविष्य में नहीं करने जा रही। उन्होनें पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को उनकी निजी राय बताया है। 


जमुई पहुंचे आरजेडी विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि भविष्य में जेडीयू और आरजेडी का कोई भी गठबंधन नहीं होने जा रहा है। अगर भूल से भी यह होता है तो दोनों पार्टियों का बंटाधार हो जाएगा। आरजेडी प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि 2020 में जेडीयू दो अंक तक नहीं पहुंच पाएगा। अगर वह दूसरे के भरोसे चुनाव जीतती भी है तो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना से हटाकर नालंदा कर देंगे।


नीतीश कुमार की आरजेडी के साथ मिलने की संभावना और अपनी ही पार्टी के दिग्‍गज नेता रघुवंश सिंह के बयान का जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि यह बिल्कुल असंभव है। यह सिंह का व्यक्तिगत बयान हो सकता है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन हो, लेकिन अधिकृत रूप से यह पार्टी का बयान नहीं है।वहीं उन्होनें मौजूदा सरकार पर सूबे में 38 घोटाले करने का आरोप लगाया है।उन्‍होंने कहा कि जल जीवन हरियाली यात्रा के नाम पर भी सरकारी खजाने की लूट हो रही है। बिहार की जनता नीतीश कुमार को समझ गई है और 2020 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब मिल जाएगा।