BIHAR ELECTION : बुर्का पहनकर वोटिंग करने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग का आदेश आया सामने; अब इन डॉक्यूमेंट के सहारे भी कर सकते हैं वोटिंग Bihar Elections 2025: 'सफेद शर्ट में मूंछ पर ताव दे कर नॉमिनेशन का दंभ भर रहे पूर्व विधायक जी, बड़का नेता दे रखे हैं भरोसा; पर अभी पार्टी दफ्तर से नहीं मिल रहा कोई संदेश; कब बनेगी बात महागठबंधन से बड़ी खबर: कांग्रेस औऱ सहनी की डिमांड से परेशान RJD ने तय किये पहले चरण के उम्मीदवार, आज से देना शुरू करेगी सिंबल Bihar politics news : शाहाबाद और मगध को लेकर BJP ने तैयार की ख़ास रणनीति; इस बार फंस जाएंगे तेजस्वी ! पीके के लिस्ट पर भी हुई अंदरखाने चर्चा Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चार लोग गंभीर रुप से घायल Kantara Chapter Day 8: ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म, जानें कितनी हुई कमाई Bihar News: नामांकन से पहले 1125 लीटर शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार EC Action : बुरे फंसे सांसद पप्पू यादव, आदर्श आचार संहिता का केस दर्ज; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: EC का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव में 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती तय; आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन Fake Job Abroad: अमेरिका और यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, जालसाजी में फंसे बिहार के 300 बेरोजगार युवक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 09:49:08 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के संदर्भ में की गयी एक टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष के नेता गृहमंत्री पर संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजद सुप्रीमों लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं।
लालू यादव ने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। इसलिए वह बाबा साहब आंबेडकर के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उनके पास जानकारी का अभाव है। हम अमित शाह के पागलपन का खंडन करते हैं। बाबा साहब आंबेडकर बहुत अच्छे आदमी है और हम उनका आदर करते हैं। अमित शाह के बयान को हमने सुना है। वह घृणा करते है। अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए और उनको भागना चाहिए।
दरअसल, अमित शाह मंगलवार को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बहस के दौरान सदन को संबोधित किया था। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. इसी दौरान बातों ही बातों में उन्होंने कहा था कि बीआर अंबेडकर का नाम लेना अब एक "फैशन" बन गया है।अब यह एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
इसके बाद अमित शाह के इस बयान को लेकर काफी बबल मचा हुआ है कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल के नेता अमित शाह पर जोरदार हमला बोल रहे हैं, ऐसे में राजद सुप्रीमों लालू यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है आज बयान देने से पहले बीते शाम भी इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला था। इन्होंने कहा था कि गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें हमेशा से ही हमारे आराध्य बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं मानती है।
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि..गोलवलकर की अनुवंशिक औलादें हमेशा से ही हमारे आराध्य बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं मानती है। 𝐁𝐮𝐧𝐜𝐡 𝐨𝐟 𝐓𝐡𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭𝐬 किताब के अनुचर कभी भी संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते इसलिए अब वो बाबा साहेब को गाली से संबोधित कर रहे है।
संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक भाषा से भी अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है। सामाजिक गैर बराबरी, असमानता, विषमता, छूआछूत, भेदभाव, घृणा एवं संविधान-दलितों-वंचितों और उपेक्षितों से नफ़रत तो संघी भाजपाइयों के खून में है। बाबा साहेब अंबेडकर के असल अनुयायी तो भाजपाइयों की तरफ़ देखते भी नहीं और अब महामानव अंबेडकर साहब को अपमानित करने के बाद भी अगर कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा के साथ है तो इसका मतलब वो गोलवलकर, 𝐑𝐒𝐒 और भाजपाइयों के पूजक एवं कट्टर तलवा-चाट है। #babasahabambedkar #Ambedkar #LaluYadav #RJD