1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Jul 2023 09:54:36 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार के गया से एक बड़ा मामला निकल कर सामने आया है। यहां जेईई की तैयारी कर रहा एक छात्र को हनीट्रैप के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। यह लड़का सोशल मीडिया पर एक लड़की से बात करता था और बातचीत बढ़ने के बाद लड़की के बुलाने पर छात्र अपने दोस्त के साथ उससे मिलने पटना पहुंचा। जहां लड़की से मिलने के बाद लड़के ने अपने दोस्त को वापस भेज दिया। इसके बाद लड़की ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसका किडनैप कर लिया और इसके बाद उसके परिजनों से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। न देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी। अब इस पूरे मामले का पर्दापाश गया एसएसपी ने किया है।
दरअसल, गया में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ऋषभ को सोशल मिडिया पर एक लड़की से दोस्ती हुई और धीरे- धीरे कार यह दोस्ती बढ़ती चली गई और इसके बाद लड़की ने ऋषभ को पटना मिलने बुलाया। जहां लड़की से मिलने के बाद ऋषभ को किडनैप कर लिया और इसके बाद उसके परिजनों से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जिसके बाद ऋषभ के परिजनों ने इसको लेकर बेलागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद इस मामले में एक्शन को लेकर एसआईटी गठित की ग। हालांकि, शुरुआत में पुलिस को यह मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा था। लेकिन, पुलिस ने ऋषभ के फोन को सर्विलांस पर लिया और उसके सोशल मीडिया से कई लड़की के बारे में जानकारी जुटाई गईं।
बताया जा रहा है कि, ऋषभ के ही फोन से उसके परिजनों के पास एक कॉल आई। जिसमें आरोपी ने कहा कि बेटे को सकुशल बरामदगी के लिए 24 घंटे के अंदर 50 लाख रुपये पहुंचा दो। जब परिजनों ने पैसा पहुंचाने के लिए जगह का नाम पूछा तो मोबाइल बंद कर दिया गया। इसके बाद ऋषभ के दोस्त से इसको लेकर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ऋषभ इंस्टाग्राम पर एक लड़की से संपर्क में था। उसी लड़की ने मिलने के लिए शुक्रवार को पटना बुलाया था। इसके बाद सारी जानकारी पुलिस को दी गई।
इधर, पुलिस ने काफी मस्कत को लेकर पटना के गर्दनीबाग से लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर उसके तीन दोस्त प्रीतम कुमार, रौशन कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया, लड़की नाबालिग है। एसएसपी ने कहा कि युवक को इंस्टाग्राम के जरिए लड़की ने 26 जून को भी पटना मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह किसी कारण नहीं जा सका था। वहीं बिना फिरौती की राशि दिए सकुशल युवक को बरामद किया गया है।