DESK: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है गुजरात से, जहां हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया है। जनरेटर में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी जेनरेटर बोगी को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दोनों तरफ की बोगियां भी आग की चपेट में आ गईं हालांकि तबतक सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार दिया गया था। घटना वलसाड के छीपवाड की है।
जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले जेनरेटर में लगी इसके बाद पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने आसपास की बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि गनीमत रही की धुआं उठने के बाद ही सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार लिया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
बता दें कि एक सप्ताह पहले भी गुजरात दाहोद में जेकोट रेलवे स्टेशन के पास मेमू ट्रेन के इंजन में भयंकर आग गई थी। देखते ही देखते आग ने दो बोगियों को अपनी चपेट में लेलिया था। आग ट्रेन के आखिरी डिब्बे में लगी थी, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया था। इस हादसे में भी सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया था।