सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में चल रहा बड़ा खेल! उपेंद्र कुशवाहा ने बता दी असली बात

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Jan 2024 12:34:53 PM IST

सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में चल रहा बड़ा खेल! उपेंद्र कुशवाहा ने बता दी असली बात

- फ़ोटो

PATNA: इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के नेताओं द्वारा अलग-अलग बयानबाजी की जा रही है। एक तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि सीटों का बंटवारा हो चुका है तो वहीं उनके पिता लालू प्रसाद ने स्पष्ट कह दिया है कि फिलहाल सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है। वहीं जेडीयू जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा करने की बात कह रही हैं। विपक्षी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अलग-अलग बयानबाजी पर सियासत तेज हो गई है और कहा जा रहा है कि इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला फंस गया है।


एनडीए में शामिल आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि एक तरफ नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सीटों के बंटवारे में विलंब हो रहा है तो लालू प्रसाद कह रहे हैं कि अभी समय लगेगा, इसका मतलब साफ है कि उनके गठबंधन में क्या स्थिति है वह स्पष्ट हो गया है। लालू ने कहा कि भीतर से सबकुछ तय हो गया है तो बातें बाहर क्यों आ रही हैं। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग लगातार बोल रहे हैं कि विलंब हो रहा है और देरी ठीक नहीं है, इसका मतलब साफ है कि अंदर कुछ तो गड़बड़ी है जो बाहर दिख रहा है।


मकर संक्रांति के भोज में लालू- नीतीश के बीच दिखी दूरी पर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को तो अब तिलक लगने वाली बात भूल जानी चाहिए। अब कितना दिन उन्हें तिलक लगता रहेगा। बिहार में बहुत सारे लोग हैं अब उनको तिलक लगे, नीतीश कुमार को क्या तिलक लगेगा। इसकी अपेक्षा रखना ही ठीक नहीं है। वहीं अयोध्या जाने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि कौन जा रहा है औऱ कौन नहीं जा रहा है, यह कोई विषय नहीं है। राम सबके हैं और सभी लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा है। बता दें कि कुशवाहा चिराग पासवान के घर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।