1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jun 2022 10:22:01 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। भारत नेपाल बॉर्डर के पास सोनबरसा और कन्हौली में 3 लोगों का शव बरामद किया गया है। पहली घटना कन्हौली थाना इलाके के अंदर हुई है, जहां अररिया गांव में एक तालाब से दो किशोरियों की डेड बॉडी मिली है।
मृत किशोरियों की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के वार्ड 14 के रहने वाले शंकर राम की 7 साल की बेटी संध्या कुमारी और सुनील मंडल की 8 साल की बेटी अनुष्का कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक़, दोनों किशोरी स्कूल से आने के बाद अपने-अपने घर में खेल रही थी। कुछ देर बाद दोनों घर से लापता हो गई। घटना लगभग 12 बजे दोपहर की बताई जा रही है। दोनों की काफी खोजबीन की गई, जिसके बाद घर के पास ही तालाब में दोनों किशोरी की लाश पड़ी थी।
दूसरी घटना में एक बुजुर्ग की लाश मिली, जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने चौक चौराहों पर लोगों से पूछताछ की। जब शव की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग की उम्र महज 65 से 70 साल के बीच होगी।