Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के कारण महावीर मंदिर में संध्या आरती का समय बदला, इतने बजे बंद हो जाएगा गर्भगृह का पट Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के कारण महावीर मंदिर में संध्या आरती का समय बदला, इतने बजे बंद हो जाएगा गर्भगृह का पट Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं अर्तिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 04:50:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और दानापुर से राजद विधायक रितलाल यादव काफी दिनों बाद मिले। पटना सिविल कोर्ट में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया और जेल में बिताये गये पुराने पल को याद किया। दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी यह आज सिविल कोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान रितलाल यादव ने अपने बड़े भाई पप्पू यादव से पुखराज की मांग कर दी। फिर क्या हुआ जानिए...
इस दौरान रितलाल यादव की नजर पप्पू यादव के हाथों की उंगलियों पर गयी। पप्पू यादव ने अपनी ऊंगली में पुखराज पहन रखा था साथ में मोती की भी अंगुठी थी। पुखराज को देखते ही रितलाल यादव पप्पू यादव से इसे मांगने लगे। उनके ऊंगली से पुखराज को उतारने लगे तब पप्पू यादव ने कहा कि पुखराज को छोड़ आप मोती ले लीजिए ठंडा रहिएगा। इस दौरान रितलाल यादव ने जेल में पप्पू यादव के साथ बिताये दिन को याद करते हुए कहा कि जब हम दोनों भाई जेल में थे तब रोटी, चावल और सब्जी हम ही देते थे इसके एवज में ये हमे ज्ञान देते थे। तीन-चार साल से भाई से नहीं मिले थे जो मिले हैं।
रितलाल ने पप्पू यादव से कहा कि जब इतने दिनों बाद मिले हैं तो कुछ निशानी भी दे ही दीजिए। या तो आप कुछ निशानी दिजिए नहीं तो हमसे ले लीजिए। रितलाल ने पुखराज की मांग कर दी लेकिन पप्पू यादव इसे देने के मूड में नहीं थे वे मोती लेने की बात कर रहे थे पप्पू यादव कहने लगे कि मोती पहनिएगा तब ठंडा रहिएगा। और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लिए। दोनों की कितनी गहरी दोस्ती थी यह आज सिविल कोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक साथ बैठक लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया। इस दौरान मजाकिया लहजे में रितलाल यादव यह कहते दिखे कि पप्पू यादव हमसे मंथली रंगदारी लिया करते थे। आप सब को भी पता चल गया ना सब कोई रिकॉर्डिंग कीजिएगा और फेसबुक पर सब कोई डालिएगा। हमको पता नहीं था कि पप्पू यादव रंगदारी से लेते थे हम समझे की छोटा भाई से प्यार मोहब्बत से लेते है।
गौरतलब है कि इससे पहले पटना के सिविल कोर्ट में मोकामा का 'छोटे सरकार' कहलाने वाले अनंत सिंह और अपराध की दुनिया से सियासत में आए दानापुर के विधायक रीतलाल यादव की मुलाकात हुई थी। उस वक्त भी रितलाल यादव ने अनंत सिंह से पेशगी की तौर पर सोने की चेन मांगी थी। तब अनंत सिंह अपने गले से चेन उतारकर रीतलाल यादव को देने भी लगे थे। तब रीतलाल यादव ने कहा था कि दादा हमलोग पटना एमएलसी चुनाव जीत रहे हैं। जिस पर अनंत सिंह ने खुशी जताई और रीतलाल को अपना सोने का चेन गले से निकालकर देने लगे। इस पर रीतलाल बोले कि भैया हमको बड़का काहे, छोटका चेन ही दे दीजिए न। जिसके बाद दोनों बाहुबली नेताओं का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। अब पटना सिविल कोर्ट में पप्पू यादव और रितलाल यादव की मुलाकात का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।