ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सदन में जिनसे सियासी अदावत, जब शादी में मिले तो तेजस्वी ने क्या किया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Jul 2021 07:42:23 AM IST

सदन में जिनसे सियासी अदावत, जब शादी में मिले तो तेजस्वी ने क्या किया

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 2 महीने से ज्यादा बिहार से दूर रहने वाले तेजस्वी यादव जब वापस लौटे तो ना केवल राजनैतिक तौर पर बल्कि उनकी सामाजिक के सक्रियता भी देखने को मिल रही है। तेजस्वी यादव पार्टी के कार्यक्रमों के साथ-साथ अब शादी समारोह में भी शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को पटना में हो रही कई शादियों में तेजस्वी यादव शामिल हुए। इस दौरान बड़ी ही दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली।


विधानसभा के बीते सत्र में तेजस्वी यादव सदन के अंदर जन विरोधी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोले रहे। जिन नेताओं के साथ सदन में उनकी सियासी अदावत देखने को मिली शादी समारोह में उन्हीं नेताओं से जब तेजस्वी की मुलाकात हुई तो नजारा बदला-बदला था। राजनीति और व्यक्तिगत संबंध अलग-अलग होते हैं इसका अंदाजा शुक्रवार को सभी लोगों को हुआ। तेजस्वी यादव जब एक शादी समारोह में पहुंचे तो वहां मंत्री मंत्री रामसूरत राय मौजूद थे। तेजस्वी रामसूरत राय के साथ ही सोफे पर बैठे और उन दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। इस दौरान आरजेडी के विधायक डब्लू सिंह भी वहां मौजूद रहे। आपको याद दिला दें कि तेजस्वी यादव ने मंत्री रामसूरत राय के आवासीय परिसर से शराब बरामदगी के मामले को विधानसभा में इस तरह उठाया था कि दोनों के बीच जमकर टकराव हुआ था। रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव को गांधी मैदान में फरिया लेने की चुनौती तक दे डाली थी लेकिन दोनों नेताओं की जब एक शादी समारोह में मुलाकात हुई तो सियासी अदावत का असर देखने को नहीं मिला। 


दूसरी तरफ से लालू यादव के पुराने सहयोगी रहे सम्राट चौधरी से भी तेजस्वी यादव की मुलाकात शादी समारोह के दौरान हुई। सम्राट चौधरी कभी आरजेडी के विधायक हुआ करते थे। पार्टी से बगावत कर उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया था। इसके बाद लालू यादव और सम्राट चौधरी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हुए, बाद में सम्राट चौधरी ने जेडीयू से अलग जाते हुए बीजेपी का दामन थामा और फिलहाल नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से मंत्री हैं। अरसे बाद सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच हुई यह मुलाकात बेहद खास दिखी। सदन में यह दोनों नेता अक्सर मिलते रहते हैं लेकिन शादी समारोह में मिजाज बदला-बदला था। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया और एक दूसरे का हालचाल भी पूछा हालांकि शोर-शराबे के बीच दोनों के बीच क्या गुफ्तगू हुई यह आसपास के लोग नहीं सुन पाए। तेजस्वी यादव शादी समारोह में मंत्री सुमित सिंह से भी मिले काफी देर तक दोनों एक दूसरे के साथ बैठे थे।