1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 28 Feb 2021 10:50:33 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को खरी-खोटी सुनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पहली बार जवाब मिला है. प्रदेश अध्यक्ष को भला बुरा कहने पर तेज प्रताप के खिलाफ भले ही पार्टी के किसी नेता ने जुबान नहीं खोली हो लेकिन खुद जगदा बाबू के बेटे और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप को उनकी औकात बता दी है.
सुधाकर सिंह ने जगदा बाबू के खिलाफ दिए तेज प्रताप के बयान को लेकर सवाल किए जाने पर कहा है कि उनके बयान की पार्टी में कोई अहमियत नहीं है. तेज प्रताप यादव अकेले अपना राग अलापते हैं और पार्टी का कोई नेता उनकी राय से इत्तेफाक नहीं रखता. इतना ही नहीं सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव को आरजेडी का बड़ा नेता मानने से इनकार करते हुए कहा है कि वह पार्टी के एक नेता हैं और पार्टी से ऊपर कोई भी नहीं है.
आपको बता दें कि बीते 13 फरवरी को तेज प्रताप यादव ने आरजेडी कार्यालय में जगदानंद सिंह को खूब भला बुरा कहा था. मीडिया के सामने तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह पार्टी का बेड़ा गर्क कर रहे हैं. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह ने अब तक लालू यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र भी नहीं लिखा है. लालू की तबीयत अगर बिगड़ी है तो उसके जिम्मेदार जगदानंद सिंह हैं. इसके बाद विरोधियों को आरजेडी और लालू यादव के परिवार पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिल गया था और पार्टी की खूब किरकिरी भी हुई थी.