1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 09 Mar 2020 01:42:15 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी होली के मौके पर अपने डांस से धमाल मचा दिया. अपने डांस पर हजारों युवकों को डांस करने पर मजूबर कर दिया. सपना जहानाबाद के ओकापुर होली के एक कार्यक्रम में आई थी. इस दौरान कहा कि उसको हरियाणा से अच्छा बिहार लगने लगा है. यहां बार-बार आने का मन करता है.
आम्रपाली दुबे ने भी किया डांस
होली मिलने कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे समेत कई कलाकार पहुंचे. आम्रपाली ने भी कई गानों पर जमकर डांस किया. यह आयोजन पिछले साल भी हुआ था.
कई नेताओं ने देखा सपना चौधरी का डांस
सपना चौधरी के कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए जीतन राम मांझी, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा समेत कई नेताओं ने भी सपना चौधरी के डांस का आनंद लिया. कलाकारों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.