जहरीली शराब पीने से दो लोगों की हालत बिगड़ी! दोनों गंभीर हालत में PMCH रेफर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 Nov 2023 12:39:51 PM IST

जहरीली शराब पीने से दो लोगों की हालत बिगड़ी! दोनों गंभीर हालत में PMCH रेफर

- फ़ोटो

CHHAPRA: बिहार में जहरीली शराब से कथित मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों छठ पूजा के दौरान जहरीली शराब पीने से सीतामढ़ी में पांच और गोपालगंज में पांच यानी कुल 10 लोगों के मौत की बात कही जा रही है। इसी बीच सारण में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए दो लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल दो पीड़ितों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार लोगों में एक लखनपुर गांव निवासी सतेन्द्र राय को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है वहीं दूसरे पीड़ित ढोरा गिरी को भी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।


पीड़ित ढोरा गिरी ने बताया है कि उसने मंगलवार के दिन गांव के ही सतेंद्र राय से शराब लेकर पिया था जिसमें से थोड़ा सत्येंद्र ने भी पिया था। शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके आंख से कम दिखाई देने के साथ ही सिर में दर्द होने लगा। हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे मशरक पीएचसी ले गए जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया और वहां से दोनों को पटना रेफर किया गया है।