Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें
1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Feb 2021 08:34:04 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने निकले प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास के सामने कांग्रेसी अपनी असली ताकत दिखा रहे हैं. भक्त चरण दास शुक्रवार को जमुई पहुंचे तो उनके सामने ही कांग्रेसियों ने आपस में ही हाथापाई शुरू कर दी. एक घंटे तक हंगामा चलता रहा. गनीमत ये थी कि पुलिस वहां मौजूद थी, जिसने बीच में पड कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को शांत किया. जिलों की यात्रा कर रहे भक्त चरण दास के सामने आरा, गोपालगंज, बेतिया और कटिहार जैसे जिलों में भी कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता बवाल काट चुके हैं.
किसान पदयात्रा से पहले कांग्रेसियों ने दिखायी ताकत
दरअसल भक्त चरण दास ने बिहार के हर जिले में केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ किसान सत्याग्रह पदयात्रा करने का एलान किया है. शुक्रवार को वे जमुई में पदयात्रा करने पहुंचे थे. जमुई के जिला कांग्रेस कार्यालय में सत्याग्रह चल रहा था और उसी दौरान वहीं जोर-आजमाइश शुरू हो गयी. लगभग एक घंटे तक कांग्रेसी नेता किसानों की फिक्र छोड़ कर एक दूसरे से निपट लेने की कवायद में लगे रहे.
पूर्व विधायक के आरोपों के बाद मचा हंगामा
दरअसल भक्तचरण दास के सामने पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने विधानसभा चुनाव का मामला उठाया. बंटी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मेंद्र पासवान उनके खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में खड़े हो गये थे. बंटी चौधरी ने कहा कि कोई कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय कैसे चुनाव लड़ सकता है. अगर उसने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है तो उसके साथ साथ उसका समर्थन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये.
पूर्व विधायक के बोलने के साथ ही उनके विरोधी खेमे के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने पूर्व विधायक बंटी चौधरी पर ही गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया. जवाब में बंटी चौधरी समर्थक भी खड़े हो गये. दोनों ओर से पहले बहस-नारेबाजी हुई और फिर हाथापाई की नौबत आ गयी. तकरीबन एक घंटे तक जमकर हंगामा चलता रहा. गनीमत की बात ये थी कि वहां पुलिस मौजूद थी. जिसने बाद में बीचबचाव कर मामले को शांत किया.
हंगामे के शांत होने के बाद भक्त चरण दास ने भाषण दिया. मीडिया ने जब पूछा कि क्या ऐसे ही संगठन को मजबूत करेंगे तो भक्त चरण दास ने कहा कि ये पार्टी के अंदर की बात है. पार्टी परिवार की तरह है और परिवार में मनमुटाव होता रहता है. लेकिन अब सबकी नाराजगी दूर कर दी गयी है.