ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 30 Dec 2024 09:25:08 PM IST

JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल

- फ़ोटो

JAMUI : जमुई के सिकंदरा से एक दुखद खबर सामने आई है। सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर होटल नमस्ते के पास एक पुलिस गश्ती गाड़ी और लोहे से लदे एक ट्रैक्टर की ज़ोरदार टक्कर हो गई। यह घटना सोमवार की शाम करीब 8 बजे घटी। जहां सरिया लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई सिकंदरा थाने की पुलिस वैन की टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी। इस हादसे में पुलिस वैन के ड्राइवर की मौत हो गयी जबकि महिला एसआई लक्ष्मी कुमारी सहित 4 पुलिस जवान घायल हो गये। 


सभी घायल पुलिस कर्मियों को सिकंदरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही एसआई लक्ष्मी की स्थिति गंभीर होता देख इलाज कर रहे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। घायल की पहचान सिकंदर थाने की अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी ,सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, सिपाही अमित कुमार सिंह, जनार्दन कुमार के रूप में की गई है। 


बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम सिकंदरा थाने के अवर  निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी अपने जवानों के साथ सिकंदरा -‌जमुई मार्ग पर गश्ती कर रही थी। तभी एक ट्रैक्टर पर अवैध लोहा लदा देखा। जिसे रोकने का इशारा किया तो वाहन  चालक वाहन की गति तेज कर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो पीछा करने जब पुलिस पहुंची तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि इस दुर्घटना में सभी पुलिस जवान वहां में फंस गए। 


वही स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे पुलिस कर्मियों को निकाला गया। लेकिन पुलिस वाहन का चालक महेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।  जबकि इस दुर्घटना में महिला अवर निरीक्षक  सहित चार जवान घायल हो गए। इधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।


 इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिकंदर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सिकंदरा थाने के चालक की मौत हो गई।  जबकि महिला अवर निरीक्षक सहित चार जवान घायल हुए हैं। इधर घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल में एसडीपीओ एसपी सहित तमाम पदाधिकारी पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। वही गंभीर रुप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने की व्यवस्था की।