श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 May 2021 08:56:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग अब बिहार ही नहीं देश का मुद्दा बन गयी। उन्हें राज्य सरकार ने सेवा के बदले 32 साल पुराने मामले में जेल एक साजिश के तहत जेल भेजा गया और बिहार वासियों को मरने के लिए छोड़ दिया गया। लेकिन अब उनकी रिहाई की आवाज बिहार ही नहीं, देशभर से आ रही है और हमें पूरा यकीन है कि सत्य की विजय होगी और वे जल्द हमारे बीच होंगे।
ये बातें आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कही। उन्होंने कहा कि हम कानून के मानने वाले लोग हैं। हमें न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है। उनकी रिहाई के लिए प्रदेश भर में लगातार लोग सड़क पर आ रहे हैं। देश भर में उनकी रिहाई की मांग अब एक मुहिम बन चुकी है। उनकी गिरफ्तारी ने भाजपा की कठपुतली बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न फंसाते हैं और न बचाते हैं की कथनी को बेनकाब कर दिया है।
वहीं, राजू दानवीर ने पप्पू यादव द्वारा लोगों की सेवा के लिए बनाए गए जन अधिकार सेवा दल को लेकर कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने जब सबों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया और कोई भी कोरोना मरीज व उनके परिजनों के पास भी नहीं जा रहा था, तब जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लोगों को बचाने का प्रण लिया और अस्पताल से लेकर शमशान तक लोगों की दिनरात मदद की। इस दौरान लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए जन अधिकार सेवा दल की स्थापना की। यह सेवा दल आज लगतार 17 दिनों से पटना के साथ - साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों में व दिल्ली में लगातार लोगों तक खाना, दवा, ऑक्सीजन, राशन व अन्य जरूरी मदद पहुंचा रहा है और सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
राजू दानवीर ने कहा कि सेवा दल की कुल 20 टीमें आज सिर्फ़ पटना में काम कर रही हैं, जो PMCH, NMCH, IGIMS, AIIMS, महावीर वात्सल्य के साथ - साथ कई प्राइवेट असप्तालों के आसपास और विभिन्न झुग्गियों में रहने वाले लोगों तक भोजन पहुंचा रही है। इसके अलावा सेवा दल जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलिंडर भी पहुंचा रहा है और अस्पतालों के निरीक्षण कर गरीब मरीजों की मदद भी जारी है। उन्होंने कहा कि सेवा जन अधिकार पार्टी का संस्कार है, जो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी से मिला है। उनका साफ निर्देश रहा है कि वे रहें या न रहें, लोगों को परेशानी में मदद होती रहनी चाहिए। इसलिए आज जहां कहीं से भी मदद के लिए फोन या अन्य सूचना आती है, सेवा दल तुरंत जाकर उनकी मदद करता है।