दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू
1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Feb 2021 06:57:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA:- बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर JDU विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बजट सत्र के दौरान जदयू विधायकों की सदन में भूमिका पर चर्चा हुई साथ ही विपक्ष के हमलों से कैसे बचा जाए और सरकार के काम काज को सदन के माध्यम से लोगों तक कैसे पहुंचाया जाय इन सभी मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत की।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधायक दल की बैठक पहली बार पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक में शामिल सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। वही नवनिर्वाचित सदस्यों को भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
सीएम नीतीश ने कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों के साथ आगामी 24 फरवरी (बुधवार) को एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें उन्हें कई जानकारियां दी जाएगी। इस बैठक में पार्टी के कई लोग भी शामिल होंगे। समाज में बेहतर माहौल बने और भाईचारा कायम रहे इस बात की चर्चा बैठक में की जाएगी।
कोरोना के संबंध में पूछे जाने पर सीएम नीतीश ने कहा कि दुनियां में कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। बिहार में कोरोना की जांच की जा रही है। इसे लेकर हर दिन रिपोर्ट भी आ रही है। कोरोना वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि टीकाकरण से ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी। सीएम नीतीश ने उम्मीद जताया कि वैक्सीनेशन से ही लोगों को फायदा मिलेगा और और इस वैश्विक महामारी से छूटकारा मिल सकेगा। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा जिसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। सीएम ने कहा कि कोरोना मामले जितना काम हो रहा है उससे लोगों को सहुलियत जरूर मिली है।
20 फरवरी को होने वाले नीति आयोग की बैठक पर सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नीति आयोग का शीर्ष निकाय परिषद में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। सीएम नीतीश कुमार खुद इस बैठक में शामिल होंगे। नीतीश कुमार ने बताया कि नीति आयोग की बैठक में बिहार में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की जाएगी।