JDU विधायक के साले को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मंत्री हैं दामोदर रावत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Jan 2022 08:46:54 PM IST

JDU विधायक के साले को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मंत्री हैं दामोदर रावत

- फ़ोटो

JAMUI : बड़ी खबर जमुई जिले से सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने झाझा के विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत के साले को गोली मार दी है। जदयू विधायक दामोदर रावत के साले सुधीर कुमार उर्फ मंटू को अपराधियों ने दो गोली मारी है। दोनों गोलियां मंटू के सीने में लगी है। राहत की बात यह है कि विधायक के साले की जान बच गई है। घटना आज शाम तकरीबन 7 बजे की बताई जा रही है।


दामोदर रावत के साले सुधीर को उस वक़्त गोली मारी गयी जब आज घर के पास ही शीतला मंदिर से लौट रहे थे। घर के कुछ ही फासले पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और कुछ बात होने लगी। इसी दौरान बात बहस होने लगी और तीनो युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी।


इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। खबर के अनुसार चार गोलियां चलाई गई जिसमें दो गोलियां सुधीर को लगी। गोली की आवाज से स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों को आता देख अपराधी फरार हो गए। स्थानीय लोगो के सहयोग से तत्काल घायल सुधीर को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज किया। गोलियां शरीर से बाहर निकल चुकी थीं। लेकिन बेहतर इलाज के लिए सुधीर को पटना रेफर कर दिया गया। बता दें कि घायल सुधीर के पिता गणेश रावत जमूई जिला न्यायालय में लोक अभियोजक हैं। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।