तीन तलाक बिल पर JDU नेता के बेलगाम बोल: मुसलमान नहीं मानेंगे कानून, मुसलमान वही करेगा जो कुरान, हदीस और शरीयत में है

1st Bihar Published by: 8 Updated Thu, 01 Aug 2019 01:29:25 PM IST

तीन तलाक बिल पर JDU नेता के बेलगाम बोल: मुसलमान नहीं मानेंगे कानून, मुसलमान वही करेगा जो कुरान, हदीस और शरीयत में है

- फ़ोटो

PATNA: तीन तलाक बिल पर JDU के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने बेहद विवादास्पद बयान दिया है. पटना में आज बलियावी ने कहा कि तीन तलाक बिल पास कराने वालों को इसे बिल में ही डाल कर छोड़ देना चाहिये. मुसलमान वही करेगा जो कुरान, हदीस और शरीयत कहेगा. यानि देश के मुसलमान सरकार के कानून को नहीं मानेंगे. बलियावी के बेलगाम बोल पटना में आज मीडिया से बात करते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जिन लोगों ने भी तीन तलाक बिल पास किया है उन्हें इसे बिल में ही डाल देना चाहिये. इसका कोई असर नहीं होने वाला है. देश का मुसलमान वही करेगा जो उसका मजहब कहता है. मुसलमान कुरान, हदीस और शरीयत के बताये रास्ते पर चलेगा. बलियावी ने कहा कि तीन तलाक बिल किसी भी तरीके से जायज नहीं है. इससे धार्मिक स्वतंत्रता खत्म हो रही है. वहीं, महिलाओं को भी कोई फायदा नहीं होने जा रहा है. इसे राजनीति के तहत मुसलमानों पर थोपा जा रहा है. कौन हैं बलियावी नीतीश कुमार के बेहद खास गुलाम रसूल बलियावी पेशे से मौलाना हैं. वे पटना के धार्मिक संस्था एदार-ए-शरिया से जुड़े रहे हैं. बलियावी की पहचान अपने उत्तेजक भाषणों को लेकर होती रही है. नीतीश कुमार ने उन्हें पहले राज्यसभा का सांसद बनाया था. फिलहाल वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद हैं. उन्हें जेडीयू का मुस्लिम चेहरा भी माना जाता है.