1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 18 Feb 2021 01:10:38 PM IST
- फ़ोटो
PURNIYA : पूर्णिया में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए आए दिन एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
बुधवार की देर रात अपराधियों ने जदयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया. हालांकि इस हमले में सांसद के बड़े भाई हरेंद्र कुशवाहा बाल बाल बच गए लेकिन अपराधियों ने उनकी स्कॉर्पियों गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हरेंद्र कुशवाहा बुधवार की रात 1 बजे के करीब एक शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे, तभी रामबाग पुल के पास कुछ अपराधियों ने उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो को ओवर टेक किया और फिर उन्हें उतारने की कोशिश करने लगे. उसके बाद उन्होंने अपराधियों को बताया कि वे सांसद के भाई हैं तो अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. इस हमले में सांसद के भाई किसी तरह जान बचाकर भागे, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
गुरुवार को सांसद के भाई ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुट गई है.