जहानाबाद में फायरिंग, एक शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jun 2022 07:11:16 AM IST

जहानाबाद में फायरिंग, एक शख्स को पुलिस ने किया अरेस्ट

- फ़ोटो

JEHANABAD: बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से आ रही है, जहां बड़ी मस्जिद के पास शरारती तत्वों की ओर से की गई फायरिंग के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। हालांकि गोलीबारी करने वाला पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वाले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी दीपक रंजन पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।


पकड़ा गया आरोपी जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले का रहने वाला है। सूचना पाकर टाउन थाने की पुलिस एसडीपीओ समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पकड़ा गया युवक का आपराधिक रिकॉर्ड वाला है। फिलहाल उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। फायरिंग को लेकर सवाल पर एसडीपीओ ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। 


दरअसल शनिवार की रात 9 बजे सड़क रोड क्रॉस करने को लेकर स्कूटी सवार युवक और एक स्थानीय लड़के के बीच में विवाद हो गया। देखते ही देखते स्कूटी सवार युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुन लोग दौड़े और फायरिंग करने वाले लड़के को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।