जहानाबाद में पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा, चोरी की दो कार और बोलेरो के साथ 4 बाइक भी बरामद

1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 Nov 2019 06:25:41 PM IST

जहानाबाद में पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा, चोरी की दो कार और बोलेरो के साथ 4 बाइक भी बरामद

- फ़ोटो

JEHANABAD : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की दो कार, बोलेरो और 4 बाइक भी बरामद किया गया. 


पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए जहानाबाद एसपी श्री मनीष ने बताया कि जिले के ओकरी ओपी इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पेट्रोलिंग टीम की नजर दो संदिग्ध लोगों पर पड़ी, जो बाइक के साथ खड़े थे. पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों लोग चोरी की बाइक के साथ खड़े हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पुलिस को अपने एक और साथी का भी पता बताया. जहां पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से मास्टर चाबी भी बरामद की गई है.


पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि अपराधियों के पास से एक मार्टिज कार, एक ट्रैक्टर, एक इंडिगो कार, एक बोलेरो और 4 मोटरसाइकिल बरामद किया गया. उनके पास से 6 मास्टर चाभी और 5 मोबाइल भी जब्त किया गया.