जेठ की गंदी नजर से परेशान होकर महिला घर से भागी, दलाल ने 51 हजार रूपये में कोठे पर बेचा

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 03 Sep 2022 02:12:45 PM IST

जेठ की गंदी नजर से परेशान होकर महिला घर से भागी, दलाल ने 51 हजार रूपये में कोठे पर बेचा

- फ़ोटो

SITAMARHI: एक महिला पर उसके भैसूर की गंदी नजर थी। वह अपने पति के बड़े भाई की हरकतों और गंदी नजरों से तंग आ गयी थी। उसे लगा कि अब वो घर में भी सुरक्षित नहीं है। एक दिन उसने घर से भागने का फैसला लिया। जेठ की गंदी नजरों से बचने के लिए वो घर से भाग गयी। लेकिन घर से बाहर निकलते ही वह एक दलाल के चंगुल में फंस गयी। नौकरी का झांसा देकर दलाल उसे रेड लाइट एरिया में ले गया और 51 हजार रुपये में उसका सौदा कर दिया। दलाल महिला को लेकर कोठे पर छोड़ आया। फिर क्या हुआ जानिए..


दरअसल सीतामढ़ी के खुश्की नगर रेड लाइट एरिया में एक महिला को 51 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेड लाइट एरिया से महिला को बरामद किया। महिला सीतामढ़ी के बेलसंड थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली थी। जो अपने जेठ की गंदी नजरों से इतना परेशान थी कि 9 अगस्त को घर छोड़ने का फैसला लिया। 


वह घर बार छोड़कर भाग गई इसी दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भटकने के दौरान उसे जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल दलाल से मुलाकात हो गई। दलाल ने महिला को 15 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने का झूठा झांसा देकर उसे पूर्णिया में ले जाकर देह व्यापार के धंधे से जुड़ी महिला शब्बो के हाथों 51 हजार में बेच दिया। 


इसी दौरान कोठे पर पहुंचे एक ग्राहक को सीतामढ़ी की महिला ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई। जिसकी सहायता से सीतामढ़ी की पुलिस और पूर्णिया पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की और खुश्की नगर रेड लाइट एरिया से महिला को सकुशल बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।