Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका
1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Jun 2022 03:59:50 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा का एक टीचर जो जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है उसे साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। दरअसल फिल्म अभिनेता सोनू सूद की चर्चा नालंदा के द्वारिका नगर में रहने वाले शिक्षक शुभम कुमार ने सुनी थी। उन्हें पता चला था कि सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करते हैं। तब से उन्हें भी पूरा विश्वास हो गया कि सोनू सूद उनकी भी मदद जरूर करेंगे। सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी स्थिति से अवगत कराया और मदद की गुहार भी लगाई। सोनू सूद से मदद की आस में बैठे ही थे कि एक कॉल आया और बैंक अकाउंट में रखे सारे पैसे गायब हो गये। शुभम को यह मालूम नहीं था कि वे साइबर ठगी के शिकार हो जाएंगे।
सोनू सूद को ट्वीट करने के बाद तुरंत उनके मोबाइल पर एक कॉल आया फोन करने वाला व्यक्ति खुद को सोनू सूद का मैनेजर बताते हुए एक लिंक भेजा और कहा कि इस पर रजिस्ट्रेशन कर दीजिए। लिंक भेजने के बाद एक रुपया कटवाया और पूरे बैंक अकाउंट को ही साफ कर दिया गया।
नालंदा के एक शिक्षक को इलाज के लिए मदद मांगना काफी भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने उसके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया है। द्वारिका नगर में रहने वाले टीचर शुभम के बारे में बताया जाता है कि वे कोरोना काल से ही बीमार हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद फेफड़ा पूरी तरह से संक्रमित हो गया है। चेन्नई स्थित MGM हेल्थकेयर ने ट्रांसप्लांट के लिए 45 लाख रुपए की मांग की तब से वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिहारशरीफ में किराए के मकान में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रह रहे है।
इलाज के लिए उन्होंने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी सुध नहीं ली गयी। थक हारकर शुभम ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया और उन्होंने मदद की गुहार लगायी लेकिन वे ठगी का शिकार हो गये। साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट में रखे सारे पैसे निकाल लिए। बता दें कि अपने बेटे की इलाज के लिए शुभम के पिता खेत तक बेच चुके है। बड़े बेटे के इलाज के लिए अब 45 लाख रुपये की जरूरत है जिसे जुटा पाना अब बुजुर्ग पिता के बस की बात नहीं है।
इसलिए वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन साइबर ठगों की इस करतूत से पूरा परिवार आहत है। शुभम का इलाज हो यह पूरा चाहता है लेकिन इतनी बड़ी रकम उनके पास नहीं है। सोशल मीडिया पर भी लोग मदद की गुहार लगा रहे है। शुभम को अभी भी पूरा विश्वास है कि उनकी मदद के लिए कोई ना कोई फरिश्ता बनकर जरूर सामने आएगा।