ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया

जिस बेटे को मृत समझ अंतिम संस्कार कर चुका था पिता, 43 दिन बाद चेन्नई से जिंदा हुआ बरामद

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 12 Sep 2023 05:18:50 PM IST

जिस बेटे को मृत समझ अंतिम संस्कार कर चुका था पिता, 43 दिन बाद चेन्नई से जिंदा हुआ बरामद

- फ़ोटो

JAMUI: फेसबुक पर बेटे का गला कटा फोटो देखकर मृतक के पिता ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या कर शव को गायब करने आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया गया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। जिस बेटे की हत्या की बात पिता ने कही थी उसे पुलिस ने 43 दिन बाद चेन्नई से जिंदा बरामद किया है।  एसडीपीओ ने बताया कि चेन्नई से मिथुन को सकुशल बरामद किया गया है। पुलिस ने इस बात की सूचना मिथुन के पिता को दी। जिसके बाद दौड़े-भागे थाने पहुंचे पिता ने बेटे को गले लगा लिया। बेटे को देखते ही उनके आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने अपने हाथों बेटे को मिठाई खिलाया और गले से लगा लिया।


मामला जमुई जिले के झाझा का है जहां सोशल साइट फेसबुक पर गला कटे युवक को अपना पुत्र मानकर थानाक्षेत्र के टहवा गांव के रहने वाले राजेंद्र  यादव ने 1 अगस्त 2023 को झाझा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी। रजला गांव के ही दो लोगों पर बेटे की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए उन्हें नामजद बनाया। आवेदन के आधार पर झाझा थाना कांड संख्या 410/23 दिनांक 1 अगस्त 2023 को दर्ज किया गया था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। मंगलवार को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि फेसबुक पर गला कटा फोटो देखकर युवक मिथुन के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


 उन्होंने दावा किया था कि उक्त फोटो उसके बेटे का है और रजला गांव के दिवाकर यादव एवं गुडडु यादव पर नौकरी दिलाने के नाम मिथुन को ले जाकर हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ. शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर लगातार इस मामले की जांच में पुलिस की टीम जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में पुअनि सुबोध यादव,पुअनि सुबोध कुमार एवं जिला साईबर टीम ने जांच के दौरान पाया कि फेसबुक पर जो फोटो लगा हुआ था वह फोटो नवादा के मनोज कुमार के बेटे दीपक की है जिसकी मौत सड़क हादसे में नवादा थाना क्षेत्र में 28 जुलाई 2023 को हुई थी।


 इस फोटो को पिता ने बेटे मिथुन का फोटो समझ लिया। पुलिस जांच में पता चला कि मिथुन चेन्नई में किसी कंपनी में काम करता है। जिसके बाद पुलिस चेन्नई गयी और उसे सकुशल जमुई लेकर पहुंची। मिथुन से पूछे जाने पर उसने बताया कि दिल्ली जाने के बाद बीस दिन काम किया और वहां से चेन्नई चला गया। इधर मिथुन की सकुशल बरामदगी के बाद बेटे से मिलने के लिए पिता थाने पहुंच गये और उसे गले से लगा लिये। बेटी के मिलने की खुशी में उनके आंखों से अनवरत आंसू निकलने लगा। बेटी की घर आने की खुशी में उन्होंने बेटे को मिठाई खिलाया और गले लगाकर रोने लगे।