Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 Feb 2024 09:57:23 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश के बारे में कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तब पत्रकारों को पेंशन देने की योजना हमने बनाई थी लेकिन नीतीश कुमार ने उसे काट दिया। हमने जिला में प्रेस क्लब बनाने की भी घोषणा की। प्रेस क्लब बन तो गया लेकिन पत्रकारों को आज तक नहीं मिल पाया।
वजीरगंज की जनता को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि हम गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे। हम पार्टी की गरीब संकल्प सभा में शामिल होने पहुंचे जीतनराम मांझी और मंत्री संतोष सुमन का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जीतनराम मांझी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि जात - पात, धर्म-भेद से हटकर मानव समाज में केवल गरीब-अमीर दो तरह के लोग रहते हैं। हम गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। ये बातें रविवार को वजीरगंज महाविद्यालय परिसर में आयोजित गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए हम पार्टी संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही।
उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से आगामी चुनाव में बिहार से सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़कर शत् - प्रतिशत जीत दिलाना है। बिहार में नवगठित मंत्रिमंडल की चर्चा करते हुए कहा कि हमें जो मंत्रालय दिया जाता था वही मंत्रालय हमारे पुत्र को भी दिया गया है, क्या हम दूसरे उच्च विभाग के लायक नहीं हैं। गया में प्रेस क्लब बना, लेकिन अभी तक उसे पत्रकारों को सुपूर्द नहीं किया गया। हमारे प्रयास से लगभग सात लाख भूमिहिनों को आवास भूमि दी गई, लेकिन उसपर दखल नहीं हो सका है।
बिहार में भूमिहिनों की संख्या 14 लाख है, जबकि सरकारी भूमि 16 लाख एकड़ है। मैं प्रत्येक भूमिहिन परिवारों के लिये एक - एकड़ की मांग करता हूँ तथा अभियान चलाकर सभी पर्चाधारकों को दखल दिलाने की भी मांग सरकार से करता हूँ। हम पार्टी गरीबों के लिये सदैव लड़ता था और लड़ता रहेगा। स्व0 दशरथ मांझी को भारत रत्न दिया जाना चाहिये, इन्होंने दुनिया को कर्मठता की परिभाषा बतलायी है।
दृढ़ इच्छा शक्ति से इन्होंने लगातार शारीरीक श्रम से पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया। बिहार केशरी कृष्णा बाबु ने भी दलितों के लिये लड़ाई लड़ी थी तथा जमींदारी प्रथा को समाप्त कर नये बिहार की रचना की थी। ऐसे कर्मठ सपूतों को भारत रत्न दिया जाना चाहिये, जिससे आने पीढ़ी को सीख मिलती रहे। इससे पूर्व सभा को मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संतोष कुमार मांझी, प्रदेश अध्यक्ष सह कोंच विधायक अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायीका ज्योति देवी, सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी सहित अन्य ने संबोधित किया।