जज से रंगदारी मांगने वाला पूर्व सीओ अरेस्ट, पत्र लिख 5 लाख का किया था डिमांड

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 09:40:33 AM IST

जज से रंगदारी मांगने वाला पूर्व सीओ अरेस्ट, पत्र लिख 5 लाख का किया था डिमांड

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में तत्कालीन एडीजे-11 मनोज कुमार से रंगदारी मांगने के आरोप में मुशहरी प्रखंड के पूर्व सीओ मनोज राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने यह कार्रवाई रंगदारी के पत्र में लिखे गये मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर की गयी चैटिंग व बातचीत के आधार पर की है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मनोज राम से पूछताछ की और उसके बाद जेल भेज दिया. 

बताया जाता है कि 13 मार्च, 2019 को एडीजे -11 मनोज कुमार को पत्र भेजकर 5 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. डिमांड करने वाले ने अपना नाम पवन भाई बताया था. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा था. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी उसकी जांच की गई तो पूर्व सीओ मनोज राम से बातचीत करने का प्रमाण मिला. इसके साथ ही मनोज राम की लिखावट भी रंगदारी वाली पत्र से मिल रही है.