ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election : बिहार को अब चाहिए Result, Respect और Rise, दुसरे फेज की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव का जनता से भावनात्मक संदेश; क्या वोटिंग में पड़ेगा असर Bihar Election 2025: बिहार की सोनी बनीं मिसाल, रात में बच्चे को दिया जन्म, सुबह में दिया वोट Islamabad Car Blast: दिल्ली की तरह पाकिस्तान में जोरदार धमाका, इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर कार में ब्लास्ट; 9 की मौत BIHAR ELECTION : 25 साल बाद जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार मतदान, नक्सल मुक्त इलाक़े में लोकतंत्र की नई सुबह, लोगों ने कहा - नीतीश कुमार ने किया विकास; लेकिन अभी ... Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में वोटर्स को पार्टी का पंपलेट बांटने पर चुनाव आयोग सख्त, JDU उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट के खिलाफ केस दर्ज Bihar Election 2025: अंतिम चरण में भी बाहुबलियों की शान की लड़ाई: खुद नहीं तो पत्नी को मैदान में उतारकर बड़े-बड़े धुरंधरों को दे रहे टक्कर Bihar Crime : भोजपुर में वोटिंग के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, महिला को लगी गोली, इलाके में दहशत Bihar Elections 2025: बिहार के इस गाँव में 20 साल बाद हुआ मतदान, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह

JVP ने बिहार सरकार के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, फर्जी नियुक्ति और 40 लाख के गबन का मामला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Jul 2022 05:33:37 PM IST

JVP ने बिहार सरकार के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, फर्जी नियुक्ति और 40 लाख के गबन का मामला

- फ़ोटो

PATNA : जनतान्त्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग  के मंत्री सह नालंदा स्थित के एस टी डिग्री कॉलेज के सचिव श्रवण कुमार पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार ने अपने राजनीतिक ओहदे का गलत इस्तेमाल करते हुए एसटी डिग्री कॉलेज में 163 कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति की है। इसके साथ ही उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर UGC का 40 लाख रुपया गबन करने का आरोप श्रवण कुमार पर लगाया है।


अनिल कुमार ने आरोप से संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्य सरकार आए दिन भ्रष्ट अधिकारियों के घरों पर छापेमारी कराती है लेकिन घोटालेबाज मंत्रियों को बचा लेती है। बिहार में शिक्षा की दशा बर्बाद करने में सत्ता में बैठे लोगों का बड़ा हाथ है। अनिल कुमार ने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार ने सेवानिवृत फर्जी प्राचार्य अशोक कुमार, इंटर के फर्जी प्राचार्य संजीत कुमार द्वारा जाली दस्तावेज बनाने, फर्जी नियुक्ति करने, फर्जी तरीके से कॉलेज का पैसा निकालने, फर्जी डिग्री कॉलेज चलाने, बिहार सरकार से फर्जी रूप से सरकारी अनुदान की प्राप्ति एवं फर्जी तरीके से भुगतान, फर्जी रूप से यूजीसी से विभिन्न मदों में फंड प्राप्ति, कॉलेज चपरासी/बैंक चपरासी कृष्णा बहादुर के खाते में पैसे डालकर करोड़ों रुपया की अवैध निकासी की है।


उन्होंने कहा कि के एस टी डिग्री कॉलेज, नालंदा में श्रवण कुमार द्वारा कुल 163 कर्मचारियों की पूर्व की तिथि से फर्जी नियुक्ति की गई। श्रवण कुमार के एस टी डिग्री कॉलेज के सचिव 20 अक्तूबर 2008 को बनाए गए लेकिन उन्होंने पूर्व की तिथि में यथा दिनांक 27/ 28.05.2006 को फर्जी तरीके से 163 कर्मचारियों की नियुक्ति स्वयं के हस्ताक्षर से कर दी तथा पहले से नियुक्त 109 कर्मचारियों की पूरी लिस्ट मगध विश्वविद्यालय, कॉलेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार एवं उसके पुत्र संजीत कुमार के मदद से हटवा दी।


अनिल कुमार ने आगे कहा कि यूजीसी के द्वारा दिए गए अनुदान की राशि 40 लाख रुपया हड़पने के संबंध में के एस टी कॉलेज के लिए 40 लाख रूपया यूजीसी ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृत किया। उस समय UGC को जो जमीन बताया गया वह जमीन इंटर कॉलेज में पहले से ही दिया जा चुका था, और उसी जमीन को धोखा-धड़ी करते हुए फिर से UGC में गर्ल्स हॉस्टल के लिए दिया गया, जिसका दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है। गर्ल्स हॉस्टल की जमीन जो यूजीसी को फर्जी तरीके से दिखाया गया, वह जमीन तो इंटर कॉलेज का था. इसलिए ये पूरे 40 लाख रुपये के गबन का मामला है। 


उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज कैंपस के अंदर किसी व्यक्ति का निजी जमीन होता है। श्रवण कुमार को बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में के टी कॉलेज के अंदर अशोक कुमार का जमीन है?  उन्होंने अपने उम्र को लेकर भी फर्जीवाड़ा किया है। ज्ञात हो श्रवण कुमार डिग्री कॉलेज के सचिव थे न कि इंटर कॉलेज के। ज्ञात हो इंटर कॉलेज के पदेन सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक नियम 2010 के अनुसार प्राचार्य होते हैं। इस प्रकार यह श्रवण कुमार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। जब भी किसी प्रकार का विरोध या वित्तीय मामले पर कोई विवाद होता है तो डा. अशोक कुमार श्रवण कुमार की मदद से कभी स्वयं तो कभी संजीत कुमार को को बदल बदल कर कार्यभार देते रहते हैं। इस प्रकार तीनों कॉलेज के वित्तीय लूट में लिप्त हैं। अनिल कुमार ने जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं।