Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Jun 2021 02:41:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आखिर क्या है वह खाद घोटाला जिसमें आज प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्रधारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तारी के बाद खाद घोटाले की बात तो आ रही है लेकिन आखिरकार ये घोटाला है क्या? इसे कब अंजाम दिया गया? कितने पैसे की हेराफेरी हुई? आपके जेहन में ढेर सारे सवाल उठ रहे होंगे. हम आपको विस्तार से उस घोटाले की जानकारी दे रहे हैं.
कई हजार करोड़ रूपये का है खाद सब्सिडी घोटाला
जिस घोटाले में गुरूवार को ईडी ने अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, वह कई हजार करोड़ रूपये का घोटाला है. देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको औऱ भारत सरकार की कंपनी इंडियन पोटाश लिमिटेड ने कई निजी कंपनियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया. सारा खेल सरकार से किसानों को खाद यानि उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी की बंदरबांट करने का है. 8 सालों तक लगातार हुए इस खेल में कई हजार करोड़ रूपये की लूट हुई. मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. लेकिन बाद में जब इस घोटाले के आरोपियों की अकूत संपत्ति का पता चला गया तो ईडी भी मैदान में उतरी. ईडी ने ही आज अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

2007 से 2014 तक चला घोटाला
पहले हम आपको समझाते हैं कि घोटाला हुआ कैसे. दरअसल केंद्र सरकार किसानों को दी जाने वाली यूरिया, पोटाश जैसे उर्वरक पर मोटी सब्सिडी देती है. किसानों के लिए यूरिया, पोटाश जैसे खाद का दाम फिक्स कर दिया जाता है. खाद बनाने या आपूर्ति करने वाली कंपनियां सरकार को खाद का लागत मूल्य बताती है. किसानों के लिए तय किये दाम के अलावा लागत मूल्य का जो डिफरेंस होता है उसे केंद्र सरकार कंपनियों को सब्सिडी के तौर पर देती है. उदाहरण के लिए अगर सरकार ने तय कर रखा है कि किसानों को यूरिया 100 रूपये प्रति बोरी पर ही किसानों को बेचनी है. वहीं खाद आपूर्ति करने वाली संस्था इफको ये कहती है कि उसका यूरिया खाद की एक बोरी पर लागत डेढ़ सौ रूपये है तो सरकार पचास रूपये की सब्सिडी इफको को दे देगी. सब्सिडी के इसी खेल में कई हजार करोड रूपये का घोटाला हुआ.
कैसे हुआ घोटाला
खाद सब्सिडी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के मुताबिक सहकारी संस्था इफको और इंडियन पोटाश लिमिटेड ने 2007 से 2014 के बीच हजारों करोड के इस घोटाले को अंजाम दिया. दोनों कंपनियों ने देश औऱ विदेश की कुछ खाद औऱ कच्चा माल आपूर्ति करने वाली कंपनियों के साथ सांठ-गांठ की. उनसे बाजार भाव से काफी मंहगे दर पर यूरिया, पोटाश से लेकर अन्य उर्वरक खाद औऱ कच्चा माल की सेटिंग की गयी. कागजों में ये दिखाया गया कि काफी ऊंचे दाम पर विदेशों से खाद औऱ कच्चा माल मंगवाया गया है. लेकिन किसानों को तो फिक्स दाम पर ही खाद देना था. बाकी पैसा तो सरकार से सब्सिडी के तौर पर लेना था. सेटिंग के जरिये विदेशों से ऊंचे दाम पर कच्चा माल मंगवा कर सरकार से कई हजार करोड रूपये की गलत सब्सिडी ले ली गयी.
सीबीआई के मुताबिक करार इफको औऱ इंडियन पोटाश के अधिकारियों ने सप्लायर कंपनियों से करार किया कि वे ऊंची दर पर जो उर्वरक खऱीदेंगे उसके अवैध मुनाफे में हिस्सेदारी होगी. इफको औऱ इंडियन पोटाश के अधिकारियों को अवैध कमाई का बडा हिस्सा मिलेगा. लिहाजा इफको औऱ इंडियन पोटाश के अधिकारियों के साथ साथ विदेशों से खाद आपूर्ति करने वाली कंपनियां मालामाल हो गयीं.

इफको औऱ इंडियन पोटाश के MD ने लिया 685 करोड रूपये का कमीशन
खाद आपूर्ति घोटाले में पिछले महीने ही सीबीआई ने इफको के एमडी रहे यूएस अवस्थी और इंडियन पोटाश के एमडी रहे परविंदर सिंह गहलोत के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. सीबीआई की छापेमारी में पता चला कि खाद घोटाले में सिर्फ इन दोनों अधिकारियों ने 685 करोड़ रूपये का कमीशन लिया. दोनों अधिकारियों के बेटों के नाम पर कमीशन का पेमेंट हुआ. फर्जी कागजों के सहारे इस अवैध लेन देन को वैध बनाने की कोशिश भी गयी थी लेकिन सीबीआई की प्रारंभिक जाचं में ही सारा मामला क्लीयर हो गया.
अमरेंद्रधारी सिंह क्यों फंस गये
दरअसल सीबीआई ने पिछले महीने जो छापेमारी की थी उसमें बडे पैमाने पर अवैध कमाई औऱ उससे अवैध संपत्ति को अर्जित करने की बात सामने आयी थी. इसमें उन इफको औऱ इंडिशन पोटाश के अलावा उन कंपनियों के भी नाम आये जो इस घोटाले में शामिल थे. लिहाजा ईडी को भी इस मामले की जांच में शामिल किया गया. प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के मुताबिक खाद सब्सिडी घोटाले में ज्योति ट्रेडिंग नाम की एक कंपनी का सबसे बडी भूमिका सामने आय़ी. खाद सब्सिडी घोटाले में मोटा पैसा इसी कंपनी ने वारे-न्यारे किये थे.

ईडी सूत्रों के मुताबिक अमरेंद्र धारी सिंह इस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हुआ करता था. हालांकि कागज पर कंपनी के डायरेक्टर दूसरे लोग थे लेकिन सारा कामकाज अमरेंद्र धारी सिंह के हाथों में ही था. ईडी की जांच पड़ताल में पता चला कि खाद सब्सिडी घोटाले का मोटा पैसा अमरेंद्र धारी सिंह के पास आय़ा औऱ उस पैसे से उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की. ईडी ने देश के कम से काम पांच राज्यों में अमरेंद्र धारी सिंह की संपत्ति का विवरण जुटाया. उससे साबित हुआ कि वैध कमाई से कई गुणा ज्यादा पैसे की संपत्ति अर्जित की गयी. इसके बाद ही अमरेंद्र धारी सिंह के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस मामले में ईडी को ठोस सबूत मिले तो आज सुबह अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.