Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल बूढ़े हो गये हैं राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा..शादी नहीं की, इसका मतलब नहीं कि वो जवान हैं Bihar election duty : नालंदा से सीतामढ़ी जा रही आईटीबीपी जवानों की बस में लगी आग, मची अफरातफरी Success Story: कौन हैं बिहार की बेटी अंजली शर्मा? जिन्होंने UPSC पास कर बन गई अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
1st Bihar Published by: 15 Updated Sun, 18 Aug 2019 06:42:59 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सुपर स्टार कंगना रनौत 600 रूपये की कॉटन यानि सूती साड़ी पहन कर घूम रही हैं. जी हां, आपको बता दे की कंगना आज जब मुंबई से जयपुर जाने के लिए निकलीं तो उन्होंने सिर्फ 600 रूपये की ही साड़ी पहन रखी थी. बॉलीवुड के सितारे भले ही लाखों के कपड़े पहन सूर्खियां बटोरते हो, लेकिन कंगना का ये अंदाज बेहद ही अलग था. वो इस कपड़े में भी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. https://twitter.com/Rangoli_A/status/1163002123698622464 600 की साड़ी पहन कर घर से निकलने के पीछे कंगना का एक ही मकसद था कि वो अपने फैंस तक ये मैसेज पहुंचाये की साड़ी या कपड़े महंगे पहनने से ही लोग खूबसूरत नहीं लगते. कंगना के इस लुक पर उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर बताया कि कंगना ने देश के बुनकरों के लिए ये साड़ी पहनी है. रंगोली ने कहा कि हमारे भारत में अब बुनकरों की हालत बेहद ही दयनीय हो गई है. जितनी मेहनत ये बुनकर करते है उतना उन्हें मेहनताना तक नहीं मिलता है. ये बात सोच कर भी हैरानी होती है कि इतनी बेहतरीन साड़ी सिर्फ 600 रूपये में कैसे मिल रही है. इससे पहले की मल्टी नेशनल ब्रांड उन्हें निगल लें, लोगों को बुनकरों की मदद करनी चाहिये. वही इस साड़ी में कंगना की लुक की बात करें तो आपको बता दे की इस 'पीच कलर की साड़ी में कंगना हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थी. साड़ी के साथ उन्होंने काले रंग का लंबा ब्लेजर पहन रखा था. साथ में था ब्लेजर से मैच करता पर्स और सनग्लासेज. कंगना रनौत अमूमन मंहगे कपड़ों में नजर आती रही हैं लेकिन 600 की साड़ी में भी वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनकी बहन के मुताबिक कंगना ने ये साड़ी कोलकाता से सिर्फ 600 रूपये में खऱीदा था.