कंगना रानौत ने इन स्टार्स को कहा करवालें ब्लड टेस्ट, अफवाहों पर लगेगा विराम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Sep 2020 01:32:21 PM IST

 कंगना रानौत ने इन स्टार्स को कहा करवालें  ब्लड टेस्ट, अफवाहों पर लगेगा विराम

- फ़ोटो

DESK :  किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद बॉलीवुड के खिलाफ उन्होंने अपनी आवाज बुलंद कर दी है.  

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना एक के बाद एक खुलासा करते जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू  में कहा था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत स्टार्स अपनी लाइफ में कभी ना कभी ड्रग्स लिया होते हैं. उन्होंने पहले  भी बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिस्म के खिलाफ खुल कर बोला है.  

लेकिन इस बार कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं का नाम लेकर उनसे ब्लड टेस्ट करवाने की मांग की है. कंगना ने एक ट्वीट करके कहा कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि वे अपना ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल दें. इस ट्वीट में एक लाइन ये भी है कि ''इस बात की अफवाह है कि ये कोकिन के एडिक्ट हैं. मैं चाहती हूं कि ये अफवाह खत्म हों. इनके सैंपल सही आने से लाखों लोग इंस्पायर होंगे.'' कंगना ने पहली बार ड्रग्स के मामले में इन स्टार्स का नाम लिया है.