1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 06 Jan 2022 03:38:09 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : एक बार फिर गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा समस्तीपुर जिले के सरायरंजन बाजार. बता दें कि सरायरंजन बाजार स्थित सोनी वस्त्रालय में घुसकर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई और लूटपाट की कोशिश की लेकिन अपराधी लूट में सफल नही हुए. दुकानदार के विरोध से अपराधी भीड़भाड़ वाले बाजार से भागने में सफल हो गए. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में सुस्त पुलसिया व्यवस्था के विरोध में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
वहीं बीच बाजार में गोलीकांड की घटना होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सोनी वस्त्रालय के संचालक ने बताया कि तीन बाइक पर सवार अपराधी 6 की संख्या में आया था और सीधे दुकान में प्रवेश कर कहा शोर साराबा नहीं करो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी दरमियान दुकानदार बाहर निकल गया और हल्ला करने लगा.
कोहरे एवं काफी ठंड के कारण लोगों को बाजार में उस समय भीड़ भाड़ कम था मौका पाकर अपराधी सोनी वस्त्रालय के सामने फायरिंग कर भाग निकले. वहीं घटनास्थल पर गोली का खोखा सहित मैगजीन भी बरामद की गई है. सूचना पर एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर सरायरंजन थाना मामले की तफ्तीश में जुट गई है.