खगड़िया में शिक्षक का मर्डर, सगे भाई ने मारी गोली, घर में कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Nov 2020 07:58:15 PM IST

खगड़िया में शिक्षक का मर्डर, सगे भाई ने मारी गोली, घर में कोहराम

- फ़ोटो

KHAGARIA :  जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक भाई ने अपने ही सगे भाई का मर्डर कर दिया है. मृतक व्यक्ति पेशे से शिक्षक बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना खगड़िया जिले के परबत्ता थाना इलाके की है. जहां सलारपुर गांव में घरेलू विवाद में भाई ने अपने सगे और शिक्षक भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति की पहचान सलारपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड टीचर प्रमानन्द सिंह के बेटे राकेश कुमार (35) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राकेश कुमार भी पेशे से एक शिक्षक ही थे, जो गांव के पास ही उदयपुर मिडिल स्कूल में पदस्थापित थे.


उधर शिक्षक की मौत की खबर मोबाइल से मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि म्रुतक शिक्षक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयान के बाद कानूनी प्रक्रिया अपनायी जाएगी.