ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया Bihar Politics: चिराग ने NDA की निकाली हवा...लोजपा(रामविलास) ने प्रेस कांंफ्रेंस से बनाई दूरी, शुरू किया प्रेशर पॉलिटिक्स Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

कटिहार सदर अस्पताल की नर्स पर नवजात शिशु का हाथ-पैर तोड़ने का आरोप, प्रसव के बाद बख्शीश के नाम पर लिया 2 हजार रूपये

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Aug 2024 10:14:51 PM IST

कटिहार सदर अस्पताल की नर्स पर नवजात शिशु का हाथ-पैर तोड़ने का आरोप, प्रसव के बाद बख्शीश के नाम पर लिया 2 हजार रूपये

- फ़ोटो

KATIHAR: कटिहार सदर अस्पताल की नर्स पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। प्रसव के दौरान नवजात शिशु का हाथ पैर तोड़ने का आरोप बच्चे के पिता राजेंद्र ठाकुर ने नर्स पर लगाया है। इसे लेकर परिजनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीड़ित पिता ने धमकी दी है कि अब वह अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे देगा। 


बच्चे के पिता का कहना है कि पत्नी के प्रसव को लेकर वह कटिहार सदर अस्पताल आए थे। नवजात शिशु का हाथ पैर यहां तैनात नर्स ने तोड़ दिया है। अब दिल्ली, हरियाणा, पटना, पूर्णिया और दरभंगा जाने को कहा गया है। हम रोड के किनारे सैलून चलाते हैं। इतना पैसा नहीं है कि हम बच्चे का इलाज कराने बाहर जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से 15 दिन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने बख्शीश के नाम पर दो हजार लेने का आरोप नर्स पर लगाया है। पैसा लेने वाले नर्स को वो पहचानते हैं। लेकिन अधिकारी नर्स पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने धमकी दी है कि वो फरियाद लगाकर थक चुका है अब वो अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे देगा। 


इलाज में लापरवाही को लेकर मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन से नाराज हैं। बताया जाता है कि कटिहार की सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजा टोला के निवासी राजेंद्र ठाकुर की पत्नी ममता कुमारी को 2 अगस्त को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां प्रसव के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद बच्चे का हाथ-पैर टूटा हुआ पाए जाने पर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये। बच्चे के पिता राजेंद्र ठाकुर ने अस्पताल की नर्स पर प्रसव के दौरान बच्चे का हाथ-पैर तोड़ने का आरोप लगाया है। अब यहां के डॉक्टर बच्चे को भागलपुर, दरभंगा,पटना ले जाने को कह रहे हैं। नवजात के पिता का कहना है कि जब बच्चे का जन्म इस अस्पताल में हुआ है और नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे का हाथ पैर टूटा है तो इलाज भी यही होना चाहिए। इसी को लेकर वह अस्पताल प्रशासन से लगातार मिल रहा हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रहा है। थक हार कर अब वह अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है। 


मामले की सूचना पाकर राजद के प्रदेश महासचिव आशु पांडे भी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर सिविल सर्जन से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग की। राजद नेता ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा देने की मांग की। कहा कि पूरे बिहार के सदर अस्पताल की यही स्थिति है। कटिहार सदर अस्पताल की हालत तो और भी खराब है। यहां के डॉक्टर इतने लापरवाह है कि वो मरीज का इलाज करने के बजाय दूसरे अस्पतालों में रेफर कर देते हैं। उन्होंने दो हजार रूपये लेने वाली नर्स को अविलंब हटाने की मांग की। कहा कि नवजात बच्चे का हाथ-पैर तोड़ना कहा तक सही है। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कटिहार सदर अस्पताल में हुई है। इस मामले में दोषी नर्स पर कार्रवाई होनी चाहिए । यह कटिहार सीएस और डीएस की लापरवाही है।